हजारीबाग, मई 30 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, हजारीबाग ने गुरुवार को एक विशेष समारोह का आयोजन कर जिले की निवर्तमान डीसी नैंसी सहाय को भावभीनी विदाई दी। यह समारोह ओल्ड एज होम परिसर में संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत बुजुर्गों की प्रार्थना से हुई। जिसके बाद नैंसी सहाय को रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्गों ने अपनी स्नेहिल भावनाएं व्यक्त करते हुए नैंसी सहाय को आशीर्वाद दिया। नैंसी सहाय स्वयं भी इस आत्मीय विदाई से भावविभोर हो उठीं। नैन्सी सहाय बतौर डीसी अपने तीन वर्ष और तीन माह के कार्यकाल में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पदेन अध्यक्ष के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में सोसाइटी ने सेवा के कई नए आयाम स्थापित किए। ओल्ड एज...