रांची, सितम्बर 22 -- रांची। विशेष संवाददाता रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया, जिसे शीर्ष अदालत ने स्वीकार कर लिया और अगली सुनवाई 10 अक्तूबर को निर्धारित की। ईडी कोर्ट और झारखंड हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद जमीन घोटाले के आरोपी पूर्व डीसी छवि रंजन ने अपनी बेल के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। मामला बड़गाईं अंचल के बरियातू स्थित सेना की कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा है। इस मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के अलावा चर्चित कारोबारी विष्णु अग्रवाल, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन का फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अल...