रांची, नवम्बर 16 -- रांची/नई दिल्ली झारखंड में पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता और कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के बीच कथित सांठगांठ के आरोपों में नया राजनीतिक मोड़ आया है। भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एनआईए महानिदेशक को पत्र लिखकर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताते हुए तत्काल हस्तक्षेप का आग्रह किया है। मरांडी ने अपने पत्र में कहा है कि सुजीत सिन्हा का गिरोह कोयलांचल शांति समिति (केएसएस) के नाम पर हत्या, रंगदारी, ठेकेदारों-व्यवसायियों से वसूली और अवैध हथियारों के व्यापार जैसी संगठित गतिविधियों में शामिल रहा है। मरांडी का आरोप है कि यह गिरोह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब के मोगा जिले में गिराए गए हथियार खरीद रहा था और अंतर्राष्ट्र...