बगहा, अप्रैल 21 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता । कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश गुप्ता की बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके आवास पर हुई हत्या से उनके बहनोई छेदी प्रसाद आजाद भी आहत हैं। साले की हत्या की खबर मिलते ही उनके परिवार में मातम छा गया। ओम प्रकाश गुप्ता की बड़ी बहन का ससुराल योगापट्टी प्रखंड के मच्छरगांवा बाजार में है। उनके बड़े बहनोई छेदी प्रसाद आजाद ने बताया कि तीन दिन पहले 18 अप्रैल को उनकी बात साले ओम प्रकाश से हुई थी। ओमप्रकाश ने बेंगलुरु से फोन किया था। फोन पर बात करने के दौरान ओम प्रकाश भावुक हो गए थे और कहने लगे कि मेरी 'पत्नी पल्लवी और मेरी बेटी दोनों आत्महत्या करने की धमकी दे रहे हैं। दोनों मुझे किसी से बात करने नहीं दे रहे हैं। दोनों को मेरा घर से बाहर निकलना पसंद नहीं आ रहा है। उन्होंने बहनोई को...