लखनऊ, अक्टूबर 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव एवं पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व डीजीपी ब्रजलाल के बयान पर प्रदेश सरकार को घेरा है। कहा है कि, पूर्व डीजीपी की ओर से हाल ही में किए गए खुलासे ने प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र की पोल खोल दी है। साथ ही यह केंद्र और प्रदेश दोनों सरकारों की सुरक्षा नीति की असलियत भी उजागर करता है। ब्रजलाल ने फेसबुक लाइव कर लखनऊ में बांग्लादेशी नागरिकों की मौजूदगी का दावा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम ऐसे लोगों से काम करा रहा है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। मुकेश चौहान ने कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल भी झुग्गी-बस्तियों में बांग्लादेशी नागरिकों के रहने का दावा कर चुकी हैं। अब सव...