बाराबंकी, सितम्बर 15 -- सुबेहा। नगर पंचायत सुबेहा स्थित जूनियर हाईस्कूल प्रांगण में रविवार को प्रदेश के पूर्व डीजीपी महेश चन्द्र द्विवेदी का आगमन हुआ। रिटायर्ड सीओ बृज किशोर मिश्र ने श्री द्विवेदी का स्वागत किया। मिश्र ने बताया कि आईपीएस महेश चन्द्र द्विवेदी इस पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र रह चुके हैं। इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा जूनियर हाईस्कूल सुबेहा मे ग्रहण किया था। शिक्षा के दौरान इनके पिता शंभू दयाल द्विवेदी उस दौर मे सुबेहा के थानाध्यक्ष थे। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व डीजीपी श्री द्विवेदी ने कहा सुबेहा में हमारी प्राथमिक शिक्षा हुई है। उनके नजरे उसी स्थान को खोज रही थी, जिस जमीन पर बैठकर चार वर्ष तक रहकर शिक्षा ग्रहण किया था। इस अवसर इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर चुके रिटायर्ड शिक्षक राजीव लोचन गुप्ता, शिव करन मिश्रा, पू...