रांची, मई 16 -- रांची, संवाददाता। पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश एसएन तिवारी की अदालत में शुक्रवार को इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर के पूर्व डीजीएम आशुतोष कुमार से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में पहली गवाही दर्ज की गई। इडी ने आरोप गठन के बाद पहली गवाही दर्ज कराई है। मामले में आशुतोष कुमार, उनकी पत्नी चयनिका कुमारी एवं रिश्तेदार केशव वत्स पर बीते 5 मार्च को आरोप तय किया गया था। उन पर इंडो डेनिस टूल रूम में काम करते हुए अपने पद का दुरुपयोग करते भ्रष्टाचार से प्राप्त धन 2.04 करोड़ रुपए से अधिक की मनी लाउंड्रिंग करने का आरोप पाया गया है। जो आय को छिपाने की प्रक्रिया में सीधे तौर पर संलिप्त पाए गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने आशुतोष कुमार पर अवैध तरीके से की गई कमाई की मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में साल 2024 में केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्ता...