पीलीभीत, अक्टूबर 27 -- जिले के पूर्व जिलाधिकारी का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर एक व्यापारी से ठगी की घटना को अंजाम दिया गया। डीएम के नाम से मैसेज करके जालसाज ने फर्नीचर बेचने के नाम पर 54 हजार रुपये की ठगी कर ली। ऑनलाइन रुपये स्थानांतरण कराए गए। बाद में सारे मैसेज डिलीट कर दिए। व्यापारी की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मलिक अहमद निवासी दीपक अग्रवाल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 27 सिंतबर 2025 को कथित सीआरपीएफ अधिकारी बनकर संतोष कुमार ने पीलीभीत के पूर्व डीएम रह चुके अखिलेश मिश्रा की फर्जी फेसबुक आईडी से उसको मैसेज भेजकर उसका मोबाइल नंबर प्राप्त किया। व्हाटसएप पर वॉइस कॉल कर संदेशों के माध्यम से तीन माह पुराना फर्नीचर एसी,इन्वर्टर,साइकिल...