फतेहपुर, नवम्बर 19 -- फतेहपुर,संवाददाता। अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ एसटीएफ की कार्रवाई के पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है। वर्तमान डीएम के पहले जिले में तैनात रहीं डीएम सी.इंदुमति ने एआरटीओ दफ्तर में छापेमारी की वहां व्याप्त भ्रष्टाचार का सच सामने लाने की कोशिश की थी। दलाल पकड़े गए थे। डीएम ने मुकदमा भी दर्ज कराया था, लेकिन इस कार्रवाई के कुछ दिन बाद डीएम का तबादला हो गया था। जिसके बाद एआरटीओ दफ्तर की जांच ठिठक गई थी। लेकिन उन्होंने शासन को एआरटीओ के खिलाफ पत्र भेज दिया था। बता दें कि एआरटीओ पुष्पांजलि मित्रा गौतम पर भ्रष्टाचार के अरोप नए नहीं है, लेकिन इस बार पहली बार उन पर आरोप लिखापढ़ी में सामने आए। एआरटीओ सहित उनके चालक, पीटीओ और उनके चालक के खिलाफ मुकदमें दर्ज हुए। पूर्व में जब तत्कालीन डीएम सी. इंदुमति ने एआरटीओ दफ्तर के खिलाफ ...