कोडरमा, जनवरी 11 -- कोडरमा। गरीब और असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कौणिडनिया फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को कंबल वितरण किया गया। इसमें कौणिडनिया पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष सह पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बिरहोर बस्ती में गरीबों के बीच कंबल वितरित किए। इसमें कौणिडनिया पब्लिक स्कूल के शिक्षकेत्तर कर्मियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। फाउंडेशन के सदस्य विक्रांत सिंह भी इसमें मौजूद रहे। राजीव रंजन सिंह ने कहा कि कौणिडनिया फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...