कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आश्रम रोड स्थित कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष एवं पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने ध्वजारोहण किया। समारोह में निदेशिका मंजू सिंह, सीईओ विक्रांत सिंह, प्राचार्य संजय सिंहा, अभिभावक एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में राजीव रंजन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन भारतवासियों के लिए गर्व और सौभाग्य का प्रतीक है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आजादी केवल अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य और जिम्मेदारियों का भी संदेश देती है। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते ह...