जौनपुर, जुलाई 6 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत तहसील के ग्राम टुसौरी निवासी पूर्व डीआईजी कृपाशंकर सिंह के चचेरे भाई जितेंद्र सिंह ने केराकत एसडीएम शैलेंद्र कुमार के खिलाफ जिलाधिकारी जौनपुर को शिकायती पत्र देकर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार ग्राम सभा की सरकारी भूमि की पैमाइश के लिए गठित राजस्व टीम ने एसडीएम की निगरानी में पक्षपातपूर्ण ढंग से कार्य कर शिकायतकर्ता को गलत तरीके से दोषी ठहराने का प्रयास किया है। शिकायती पत्र में जितेंद्र सिंह ने बताया है कि उनके विरुद्ध गांव के ही कुछ लोग लंबे समय से झूठी शिकायतें कर रहे हैं। ये लोग कथित रूप से गांव की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने बताया कि 26 से 28 जून तक हाईकोर्ट के आद...