अररिया, सितम्बर 9 -- अररिया,निज संवाददाता एनडीए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने अररिया पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री रेणू देवी व जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सवर्ण आयोग के उपाध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद जेडीयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पिपरा 42 विधानसभा के प्रभारी सीताराम मंडल के शिवपुरी स्थित निवास पहुंचे। सीताराम मंडल ने अपनी पत्नी के साथ दोनों नेताओं का भव्य स्वागत।सीताराम मंडल ने कहा कि वे और उनकी पत्नी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणू देवी और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद का दिल से आभार व्यक्त करते हैं कि वे दोनों एक छोटे-से कार्यकर्ता के आवास पर पहुंचे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आशीष पटेल,जिला प्रवक्ता सुनील चन्द्रवंशी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी शिव नार...