सहरसा, फरवरी 15 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र में सुनसान घरों में चोरी की घटना पर नियंत्रण करना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। शहर के विभिन्न मुहल्ले में लगातार चोर सुनसान घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जिसके कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। चोरों ने गुरुवार की रात करीब एक बजे सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत टीओपी दो स्थित वार्ड 22/37 बटराहा कृष्णानगर स्थित राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री के चचेरे भाई के सुनसान घर में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया ।पीड़ित गृहस्वामी इलाज कराने के लिए सपरिवार दिल्ली गए हुए थे। इस वजह से उनका आवास करीब एक सप्ताह से घर बंद था। गृहस्वामी द्वारा पड़ोसी व रिश्तेदार को घर की देख रेख करने का जिम्मा दिया था। इस सबंध में रिश्तेदार बबलू चौधरी ने बताया कि विरेन्द्र प्रसाद बटराहा वार्ड 22/37 कृष्णा...