पौड़ी, सितम्बर 5 -- सरकारी पैसे के गबन के आरोप में थलीसैंण थाना पुलिस ने पूर्व में उपडाकघर बैजरों में डाक सहायक के पर सेवारत कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को डाक निरीक्षक धुमाकोट उपमंडल पौड़ी ने एक तहरीर पुलिस को सौंपी। जिसमें उन्होंने बताया कि पूर्व में उपडाकघर बैजरों में डाक सहायक के पद कार्यकर अरूण कुमार परासर ने 1 फरवरी 2021 से 31 जुलाई 2022 के दौरान कूटरचित प्रविष्टियों की सहायता से 18 लाख 77 हजार 7 सौ पिचासी रुपये का गबन किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अरुण कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकमदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि आरोपी वर्तमान में रुड़की में डाक सहायक के पद सेवारत है। बताया कि उक्त प्रकरण की जांच बीरोंखाल...