मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- मैनाठेर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने पूर्व जेलर के फार्म हाउस को निशाना बना लिया। चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे और वहां से एल्युमिनियम के भगोने, गैस सिलेंडर और बैटरे समेत चार पहिया वाहन के कागजात चोरी कर ले गए। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। थाना मैनाठेर के गांव लालपुर हमीर में रफत जाफरी का फार्म हाउस है। उनके पिता स्वार्गीय एएच जाफरी पूर्व जेलर थे। रफत जाफरी ने बताया देर रात अज्ञात चोर फार्म हाउस की दीवार कूदकर अंदर घुस गए। चोर रसोई का सामान और उनकी कार से जुड़े जरूरी दस्तावेज चुरा ले गए। सुबह जब देखा तो फार्म हाउस में सामान बिखरा पड़ा था, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक किरनपाल सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी...