देवरिया, अप्रैल 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत दो लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर की है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के विशुनपुर भरत राय निवासी स्वामीनाथ प्रसाद का आरोप है कि पड़ोसी मुन्ना यादव, यशोदा देवी पत्नी मुन्ना यादव, सोनमती पत्नी परमहंस यादव आपस में एक राय होकर सांठगांठ कर एक गृहस्थी राशन कार्ड सोनमती यादव के नाम से आठ वर्ष पहले बना लिया। पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड नहीं बनने देता है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना यादव का आपराधिक इतिहास है। मुन्ना यादव के पास लाइसेंसी रिवाल्वर है, मुन्ना यादव की मां सोनमती देवी पारिवारिक पेंशन उठाती है, जबकि सोनमती के पति का...