रुद्रपुर, अगस्त 17 -- किच्छा, संवाददाता। भाजपा में गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और बीते त्रिस्तरीय चुनाव में दोपहरिया सीट जिला पंचायत सीट से भाजपा के प्रत्याशी रहे जसविंदर सिंह उर्फ बंटी खुराना ने ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी रहीं ममता जल्होत्रा के पति विपिन जल्होत्रा पर भीतरघात का आरोप लगाया है। विपिन वर्तमान में सांसद प्रतिनिधि हैं। रविवार को जसविंदर सिंह ने प्रेसवार्ता कर विपिन जल्होत्रा के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने भाजपा संगठन का विरोध करते हुए उन्हें हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विपिन के बूथ पर भाजपा की करारी हार हुई है। विपिन का बार-बार उन्हें पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का समर्थक कहना निराधार है। शुक्ला उनके माननीय हैं और वह भाजपा के समर्थक हैं...