काशीपुर, जून 3 -- जसपुर। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और पूर्व फौजी के घर का ताला तोड़ चोरों ने हजारों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पूर्व जिपं सदस्य ने पुलिस को तहरीर दे दी है। ग्राम गूलर गोजी निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व फौजी सतीश कुमार पुत्र बलवंत सिंह 31 मई को घर बंद कर अपने रिश्तेदार के घर गए थे। दो जून को जब वह वापस आये तो घर का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने दीवार फांदकर कटर से घर का कुंडा काटा हुआ था। जिपं सदस्य ने तत्काल नादेही पुलिस चौकी को सूचना देकर दो पुलिस कर्मियों को मौके पर बुलाया। आरोपी उसके घर से 70 हजार नगदी, दो सोने की अंगूठी, एक मोबाइल फोन ले गए। सतीश की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...