हरदोई, जनवरी 19 -- हरदोई/पाली। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने घर में घुसकर बेटे और बहू के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तीन नामजद और 15 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर शांतिभंग में कार्रवाई की है। पाली के मोहल्ला भगवन्तपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम दुलारी पत्नी रामौतार ने तहरीर में बताया कि उसके बेटे रामप्रताप के मकान की दूसरी मंजिल पर कपड़े की दुकान है। दुकान न चलने से रामप्रताप ने दुकान में लगे कपड़े की बिक्री अजमत निवासी गोला के हाथ कर दी थी। अजमत खरीदे हुए कपड़ों को पिकअप में लोड कर ले जा रहे थे। आरोप है कि रविवार रात दस बजे के आसपास बाबरपुर निवासी गोपाल, दीपक उर्फ गोविंद, कन्हैया समेत दस से 15 अज्ञात लोगों ने पिकअप रोक ली। गाड़ी की चाभी निकाल ली। आरोप है कि इसके बाद सभी लोग गाली-गलौज करते हुए बेटे रामप...