फिरोजाबाद, मार्च 9 -- शिकोहाबाद। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने होटल के संचालक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें मानहानि के लिए 5 करोड़ के मुआवजे की मांग की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप यादव पुत्र हरिओम यादव निवासी स्टेशन रोड शिकोहाबाद का आरोप है कि लक्जरी इन रेस्टोरेण्ट एण्ड होटल के स्वामी अतुल सिकेरा पुत्र रामनरेश निवासी अतुल विहार कॉलोनी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर उनके परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं जिससे उनके परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। जबकि पीड़ित के पिता 3 बार विधायक रहने के साथ ही परिवार के अन्य सदस्य विभिन्न संविधानिक पदों पर रहे हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का आरोप है कि ए एस लक्जरी होटल जिस भूमि पर बना है उसकी जांच एवं नाप राजस्व अधिकारि...