चंदौली, सितम्बर 22 -- शहाबगंज,हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड के अमांव गांव में रविवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इसमें सीवर, सीसी रोड एवं चौहान बस्ती स्थित मंदिर के पास बने टीन शेड व सीसी निर्माण शामिल रहा। ग्रामीणों ने गाजे-बाजे और फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने गांव का भ्रमण किया और लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने ग्रामीणों से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को विस्तार से सुना। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से सीसी रोड और सीवर की समस्या बनी हुई थी, जिससे बरसात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। वहीं चौहान बस्ती मंदिर के पास टीन सेट और सीसी का निर्माण होने से सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब...