सिद्धार्थ, जुलाई 10 -- बढ़नी। बढ़नी ब्लॉक के घरुवार ग्राम पंचायत में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी एवं बीडीओ अनिशि मणि त्रिपाठी की अगुवाई में पौधरोपण हुआ। घरुआर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पौधारोपण हुआ। ग्राम प्रधान राधेश्याम शर्मा, एपीओ शाहिद सिराज, ग्राम पंचायत सचिव अनूप रावत, रोजगार सेवक नरसिंह यादव,सिद्धार्थ पाठक उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय घरूआर पर सचिव अनूप रावत, प्रधानाध्यापक शैलेश उपाध्याय, रीता आर्या, प्रीति निषाद, शैल यादव, राम लौटन, रामबरन, बिंदुलाल, मधवानगर ग्राम में सोनी, उम्में कुलकुम, पुष्पा, वृंदावती, प्राथमिक विद्यालय डढउल में फ़हमीदा खातून,हरिनारायण राजपूत, अरुणिमा चौधरी ने पौधरोपण किया। घरुआर गांव के उत्तर रेलवे लाइन के पास प्राथमिक विद्यालय में हुए पौधरोपण कार्यक्रम में अनुपम कुमार, विजय यादव, प्रदीप...