बागपत, जनवरी 30 -- कान्हड़ गांव के जंगल में ट्रैक्टर से भट्टे के पसार का कार्य कर रहे भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष दोघट के भतीजे पर हुए हमले में पुलिस ने चार नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। दोघट कस्बा निवासी भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र पंवार के भाई पालेराम ने दोघट थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि छोटे भाई रविन्द्र का बेटा विवेक कान्हड़ गांव के जंगल में बामनौली गांव निवासी सतेंद्र तोमर के भट्टे के पसार पर जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर से कार्य कर रहा था। तभी वहां पलड़ा गांव निवासी राकिब, इरशाद, आशिक, नदीम पुत्र फिरोज निवासी असारा ने अपनों साथियों के साथ पिटाई की तथा सिर में कांच की बोतल भी मार दी। जिससे विवेक गम्भीर घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी। वहीं इस सम्बंध में दोघट इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि मारपीट की घटन...