जमशेदपुर, अप्रैल 20 -- भीषण गर्मी और जल संकट से जूझ रहे बागबेड़ा क्षेत्र में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने नि:शुल्क शुद्ध पेयजल सेवा की शुरुआत कर सराहनीय पहल की है। दो निजी टैंकर के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर रोज पानी वितरित किया जा रहा है। सेवा की शुरुआत शांति निकेतन स्कूल और रामनगर हनुमान मंदिर के पास धार्मिक विधियों से की गई।स्थानीय नागरिकों ने कतार में लगकर जार, बाल्टी में पानी भरा। पंचायत प्रतिनिधियों और नागरिकों ने राजकुमार सिंह को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। जहां बड़े वाहन पहुंच सकते हैं, वहां बड़े टैंकर और संकरी गलियों में छोटे टैंकर से जलापूर्ति की जाएगी। पंचायत प्रतिनिधियों से फिक्स्ड पॉइंट चिन्हित करने का आग्रह किया गया है। पेयजल वितरण मनीफीट, गदड़ा और हरहर गुट्टू पानी टंकी क्षेत्र में भी...