अमरोहा, नवम्बर 24 -- गजरौला, संवाददाता। दूसरे समुदाय के व्यक्ति पर पूर्व जिपं सदस्य के साथ-गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी सतेंद्र उर्फ सोनू पूर्व जिला पंचायत सदस्य है। पपसरा खादर गांव निवासी दूसरे समुदाय का व्यक्ति किसी पुराने विवाद के चलते सोनू से रंजिश रखता है। आरोप है कि 10 अक्टूबर को मुरादपुर में अतर सिंह की चौपाल पर आकर दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने सोनू के साथ गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। सोनू ने घटना की तहरीर पुलिस को देते हुए उससे जान का खतरा भी बताया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने इस मामले में पपसरा खादर गांव निवासी हसमत अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...