प्रयागराज, अगस्त 26 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर सिंह यादव के संदिग्ध परिस्थिति में लापता होने के मामले में नया मोड़ आया। रणधीर सिंह यादव की पत्नी जिपं सदस्य बबली यादव की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण में तब्दील करते हुए तुलसीराम के पूरा निवासी राम सिंह यादव और उदय यादव के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। चित्रकूट के पहाड़ी इलाके में लावारिस हाल में स्कार्पियो मिलने के बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। साथ ही जिपं सदस्यों के साथ मंगलवार को डीसीपी गंगानगर से मिलकर बबली यादव ने मदद की गुहार लगाई है। नवाबगंज क्षेत्र के हथिगहां निवासी जिपं सदस्य बबली यादव के पति पूर्व जिपं सदस्य रणधीर सिंह यादव 22 अगस्त की रात संदिग्ध हालात में लापता हो गए। मोबाइल स्विच ऑफ होने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई...