रामपुर, मार्च 6 -- पूर्व जिपं अध्यक्ष के पुत्र पर हुए जानलेवा हमले के मामले में कोतवाली पुलिस ने पांच नामजद और दस अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीते मंगलवार की शाम पूर्व जिपं अध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम के पुत्र अब्दुल मोमिन पर कुछ व्यक्तियों ने हमला कर दिया था। यह हमला उस समय किया गया था जब वह अपने घर के सामने अपनी कार में बैठे हुए थे। इस हमले में सलाम पुत्र बाल-बाल बच गए थे, जबकि हमलावरों ने उनके घर के बाहर खड़ी कार को लाठी डंडो से क्षतिग्रस्त कर गए थे। उधर, सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने हमले को लेकर पूछताछ की थी। बाद में पूर्व जिपं अध्यक्ष ने पुलिस को पांच नामजद और आठ से दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की थी। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि पूर्व जिपं अध्...