अंबेडकर नगर, जनवरी 31 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शपथ ग्रहण का आयोजन हुआ। शपथ जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने दिलाई। साथ ही स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाड़े का शुभारंभ किया। शपथ ग्रहण समारोह में अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी समेत सभी स्टाफ उपस्थित रहे। डीएम ने कहा कि जनपद में आज से 13 फरवरी 2025 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी थीम आइए मिलकर जागरूकता फैलाएं, भ्रान्तियों को दूर भगाएं, कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाए है। जिला कुष्ठ अधिकारी ने बताया कि पखवाड़े के दौरान कुष्ठ रोग से प्रभावित रोगियों की पहचान लक्षणों के आधार पर की जाएगी। तत्पश्चात ब्लाक स्तरीय कुष्ठ कार्यक...