बांका, दिसम्बर 10 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। नगर परिषद अंतर्गत बाबू टोला के बैकुंठधाम महादेव मंदिर परिसर के समीप चल रहे श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन बुधवार को दिव्य और भावपूर्ण वातावरण में हुआ। कथा के अंतिम दिवस में भक्तों को सुदामा चरित्र एवं भगवान श्रीकृष्ण के स्वधाम गमन प्रसंग का मार्मिक वर्णन श्रवण करने को मिला। वहीं आचार्य रवि किशोर जी महाराज ने अपने ओजस्वी वाणी से श्रौतागणों को भाव-विभोर कर दिया। पंडाल में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया। श्रद्धालु सुबह से ही कथा स्थल पर पहुँचने लगे थे और कथा का शुभारंभ होते-होते पंडाल खचाखच भर चुका था। हर ओर जय-जयकार और भक्ति रस की तरंगें गूंजती रहीं। साथ ही कथा के दौरान आचार्य जी ने सुदामा और श्रीकृष्ण के मिलन का हृदयस्पर्शी वर्णन सुना...