गढ़वा, सितम्बर 28 -- कांडी, प्रतिनिधि। विश्रामपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने विधायक मद की राशि क्षेत्र के विकास में नहीं लगाकर अपने विकास या कार्यकर्ताओं के हित में खर्च कर दिए थे। उक्त कारण विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र का विकास आज भी नहीं हुआ। विधायक नरेश प्रसाद सिंह रविवार को मोखापी मोड़ पर आयोजित सड़क निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम में उक्त बातें कही। उन्होंने पतीला चौक से महुली -कोवाड़ी होते मोखापी मोड़ तक 4.28 करोड़ की लागत राशि से 2 .88 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण की पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष जगदीश यादव ने की। उक्त सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि विकास उसे कहते हैं जो धरती पर दिखाई दे। अगले प...