लखीमपुरखीरी, फरवरी 10 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। श्री राम जानकी विद्या मंदिर इंटर कालेज में तीस वर्ष पूर्व शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र, छात्राओं ने रियूनियन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें उन्होंने पूर्व शिक्षक, शिक्षिकाओं को सम्मानित कर संस्मरणों को साझा किया। कालेज के 1995 में कक्षा आठ के छात्र, छात्राओं ने अपने गुरुजनों को सम्मानित करने के लिए रियूनियन कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिसर में किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन करने के साथ हुई। इसके बाद पूर्व छात्र, छात्राओं ने लगभग तीस वर्ष पहले शिक्षा देने वाले शिक्षक रमेश चंद्र शुक्ला, प्रभात त्रिवेदी, मिथिलेश अवस्थी,ज्ञानेंद्र बाजपेई, अरुणा,दीपमाला, नीलम त्रिपाठी आदि शिक्षक, शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूर्व छ...