देवरिया, नवम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। संत विनोबा पीजी कालेज के प्राचार्य को धमकी देने के मामले में कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष समेत चार छात्र नेताओं पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर अर्जुन मिश्र ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया है कि सोमवार को कुछ लोग उनके चेंबर में आए और उन्हें धमकी दी। उनका कहना था कि जो छात्रों को नोटिस दी गई है, वह एक सप्ताह के अंदर वापस नहीं लेंगे तो कालेज से वापस घर नहीं जा पाएंगे। बता दें कि बिना विद्यालय प्रशासन की अनुमति के छात्रों ने पार्टी शहर के एक होटल में की और भोजपुरी गीतों पर छात्र छात्राओं के नृत्य करने का वीडियो वायरल हो गया था। इस मामले में छात्रों को नोटिस दी गई है। कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर पूर्व छात्र...