कानपुर, अप्रैल 30 -- कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से एलुमनाई टॉक का आयोजन हुआ। इसका विषय विजन सीएसजेएमयूः रोल ऑफ एलुमनी इन द हॉलिस्टिक डेवलपमेंट ऑफ यूनिवर्सिटी रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने की। कहा, पूर्व छात्र विवि की धरोहर हैं। इसलिए उन्हें सहेज कर रखना चाहिए। वहीं, पूर्व छात्रों को विवि के वर्तमान छात्रों को कामयाबी की राह दिखानी चाहिए। इसके लिए उन्हें नियमित रूप से विवि में कांफ्रेंस, वर्कशॉप या अन्य माध्यमों से जुड़ना होगा। विवि के पूर्व छात्र राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई प्रमुख पदों पर तक पहुंचे हैं। कार्यक्रम में विवि के प्रति कुलपति प्रो.सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि पूर्व छात्रों को मानवीय मूल्य एवं संस्कारों की सीख देने वाले सेशन आयोज...