पीलीभीत, दिसम्बर 6 -- बीसलपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रथम पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पूर्व छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पूर्व छात्र सम्मेलन में संस्थान में 2004 से 2022 तक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पूर्व छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। संस्थान के प्राचार्य दरवेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पूर्व छात्र सम्मेलन का उद्घाटन किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। परिचय सत्र में सर्वप्रथम संस्थान के प्राचार्य और प्रवक्ताओं ने अपना परिचय दिया। इसके बाद पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय दिया। उन्होंने बताया कि आज वह देश और राज्य के विभिन्न पदों को सुशोभित कर रहे हैं और अपनी सेवाए...