गाज़ियाबाद, अक्टूबर 3 -- ट्रांस हिंडन। राजेंद्र नगर स्थित डीएलएफ पब्लिक स्कूल में वार्षिक एलुमनाई टाउनहॉल 2025 कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हुआ। इस दौरान स्कूल के छात्रों को पूर्व छात्रों ने विभिन्न विष्यों के बारे में अपने अनुभव साझा किए। मुख्य आकर्षण रहा एलुमनाई पैनल डिस्कशन, जहां छात्रों ने खुलकर सवाल पूछे और पूर्व छात्रों ने उनका जवाब दिया। विद्यार्थी शौर्य सिन्हा और नैजा कौल ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, फोकस और जिज्ञासा का महत्व के बारे में बताया और उन्हें पुरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने का आह्वान किया। इस मौके पर डॉ. मृगनैनी, डॉ. देवाशीष टंडन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...