लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- लखीमपुर, संवाददाता। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लखीमपुर के पूर्व छात्रों ने विद्यालय के दिवंगत शिक्षक आलोक अवस्थी के परिवार को आर्थिक सहायता दी। विद्यालय के पूर्व छात्रों ने आपस में सहयोग राशि एकत्र की। इस मुहिम के तहत एक लाख इकसठ हजार रुपये की राशि एकत्र हुई, जिसे रविवार को पूर्व छात्रों ने शिक्षक के निवास पर जाकर उनके परिवार को सौंपा। पूर्व छात्रों ने कहा कि वे हमेशा उनके साथ खड़े हैं और भविष्य में भी किसी भी आवश्यकता पर उनका सहयोग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...