शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज में पूर्व छात्र सम्मेलन का शुभारंभ सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पूर्व छात्र रूपक श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। प्रधानाचार्य संजय कुमार कपूर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सभी पुरातन छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। 1963 बैच के पूर्व छात्र और ओएनजीसी के पूर्व सीएमडी बृजेश चंद्र शुक्ला ने कहा कि कॉलेज हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता रहा है। उन्होंने बताया कि यहां की शिक्षा, अनुशासन और शिक्षकों का सम्मान ही छात्रों की नींव को मजबूत बनाता है। समारोह में रूपक श्रीवास्तव, धीरज कुमार प्रजापति, प्रिंस गुप्ता, डॉ. विकास पांडे, नागेंद्र सिंह सहित कई पूर्व छात्र और शिक्षक मौजूद रहे। संचालन इतिहास प्रवक्ता राम सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...