अलीगढ़, जून 2 -- - शहर के श्री वार्ष्णेय कालेज के सहायक प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच शुरू - आरोपी प्रोफेसर के मोबाइल फोन में मिली चैट्स, छात्रा के बयान दर्ज कराने की तैयारी में पुलिस अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के श्री वार्ष्णेय कालेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. शजरुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। उसके मोबाइल फोन में पूर्व छात्रा से चैट मिली हैं। इसमें पता चला है कि वह लंबी बातें करता था। मुकदमे में लगे आरोपों में कई बातें पुष्ट भी हुई हैं। इसके अलावा उसने कई मैसेज भेजने के बाद डिलीट भी किए हैं। वहीं, पुलिस छात्रा के बयान दर्ज कराने की तैयारी में है। पूर्व छात्रा ने सहायक प्राध्यापक द्वारा यौन उत्पीड़न, मानसिक शोषण व धमकी के संबंध में एसपी सिटी को गोपनीय पत्र दिया था। इसमें कहा था कि अंग्रेजी...