बागेश्वर, नवम्बर 4 -- पिंडारी टैक्सी स्टैंड क्षेत्र में विवाद के बाद हुए हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घायल पूर्व छात्रसंघ सचिव अंकुर उपाध्याय को जिला अस्तपाल से रेफर दिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार अंकुर उपाध्याय की प्राथमिकी पर विनोद दानू, पवन दानू तथा जीवन कनौली के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया है। प्रकरण गंभीर तथा अचानक उकसावे के अलावा अन्य कारणों से हमला करने या आपराधिक बल प्रयोग से संबंधित है। प्रारंभिक रूप से बीएनएस की धारा 118, जो खतरनाक हथियारों से चोट पहुंचाने से संबंधित है, के तहत मामला दर्ज किया है। कोतवाल अनिल उपाध्याय ने बताया कि विवेचना जारी है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में संशोधन या वृद्धि की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा आगे की कार्रवाई ...