बागेश्वर, सितम्बर 21 -- कपकोट-कर्मी-पोथिंग मोटर मार्ग की बदहाली पर पूर्व छात्रसंघ महासचिव ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कपकोटी ने कपकोट तहसील, थाना व अन्य विभागों को जोड़ने वाले मार्ग के बीच में बैठकर धरना दिया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस प्रशासन और लोनिवि के ईई ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने धरनना समाप्त किया। पूर्व छात्रसंघ महासचिव महेश कपकोटी रविवार की सुबह 11 बजे करीब तहसील मार्ग स्थित तिराहे पर पहुंचे। यहां बीच सड़क में धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि कपकोट-कर्मी- पोथिंग मोटर मार्ग काफी समय से गड्ढे पड़े हैं। शिकायत के बाद भी लोनिवि बदहाली देखने को तैयार नहीं है। कपकोटी ने बताया कि पूर्व में भी उन्होंने विभाग से शिकायत की थी पर आज तक अनदेखी की गई। मजबूर होकर उन्हें धरना देना पड़ रहा है। ...