लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ। कांग्रेसी नेता व लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता एडवोकेट सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय ने डिप्टी सीएम व छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश पाठक के डीएनए को लेकर सपा द्वारा की गई टिप्पणी की निंदा की है। सत्येन्द्र ने कहा कि ऐसी अमर्यादित टिप्पणी न सिर्फ राजनैतिक मर्यादाओं का हनन करती है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों व समाज में सम्मानजनक संवाद की परम्परा को भी आघात पहुंचाती है। किसी भी व्यक्ति के दिवंगत माता-पिता के प्रति ऐसी टिप्पणी उस राजनैतिक पार्टी के आदर्श व मूल्यों को प्रदर्शित करता है। उन्होंने सपा से मांग की है कि डीएनए जांच जैसे अमर्यादित बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। उन्होंने अपील भी है कि सभी राजनैतिक पार्टी को ऐसे संवाद व टिप्पणी से बचना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...