बरेली, जून 3 -- पूर्व चेयरमैन शहला ताहिर पर लखनऊ में दर्ज हुए घोटाले के मुकदमे में हाईकोर्ट ने राहत दे दी है। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने जांच में सहयोग करने की शर्त पर उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। नगरपालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन शहला ताहिर ने वर्ष 2012 से 2017 तक अपने कार्यकाल में सरकारी धन की गड़बड़ी की थी। जिस पर 20 मार्च वर्ष 2024 को लखनऊ सेक्टर के ईओडब्लू में उप निरीक्षक सत्यपाल गौड ने पूर्व चेयरमैन शहला ताहिर व नगरपालिका परिषद में कार्यरत रहे पांच अधिशासी अधिकारियों समेत 16 लोगों पर घोटाले का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि पूर्व चेयरमैन शहला ताहिर और नगरपालिका परिषद में कार्यरत रहे ईओ हीरालाल प्रजापति, हरीलाल राम, नरेन्द्र कुमार जौहरी व राजेश कुमार सक्सेना द्वारा समय-समय पर निर्गत शासनादेशों के विपरीत जाकर आर्थिक लाभ अर्जित करन...