बरेली, जुलाई 27 -- पूर्व चेयरमैन शहला ताहिर के पति और उनके परिजनों के खिलाफ दर्ज हुए दहेज के मुकदमें में कोर्ट ने 32 साल बाद पूर्व चेयरमैन के पति समेत आठ लोगों के गिरफ्तारी वारंट और कुर्की वारंट जारी कर दिए। जिसपर शनिवार को भारी पुलिस फोर्स और पीएसी की मौजूदगी में पूर्व चेयरमैन के पति के घर के सामान की कुर्की करने के साथ ही उनके जेठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने कुर्क किए गए सामान को थाने में जमा करा दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पूर्व चेयरमैन शहला ताहिर के पति डॉ. ताहिर का विवाह रामपुर की गजाला के साथ हुआ था। गजाला ने वर्ष 1993 में अपने पति डॉ. ताहिर उनके भाई मतीउन्नवी, लुतफुन्नबी, नबी हसन, मोहम्मद हसन समेत आठ लोगों पर दहेज का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में कोर्ट ने डॉ. ताहिर समेत सभी आरोपियों के कुर्की और ...