कन्नौज, दिसम्बर 22 -- तालग्राम, संवाददाता। नगर के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता के हाईवे सिटी-2 कार्यालय को चोरों ने दूसरी बार निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। रविवार देर रात हुई इस घटना की जानकारी सोमवार सुबह होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पूर्व चेयरमैन दिनेश सिंह यादव ने बताया कि तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग स्थित एक्सप्रेसवे अंडरपास के पास उनका हाईवे सिटी-2 नाम से कार्यालय है। चोर कार्यालय जंगला तोड़कर दो बैटरी, इन्वर्टर, दो किलोवाट का सोलर पैनल, डीवीआर, चार सीसीटीवी कैमरे, टीवी व सेट-टॉप बॉक्स, सबमर्सिबल स्टार्टर, केबिल बंडल, कूलर की मोटर, पंखा, नगदी सहित जरूरी कागजात चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई गई है। पूर्व चेयरमैन ने बताया कि इससे...