फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 3 -- फर्रुखाबाद । दलित उत्पीड़न और जबरन जमीन कब्जाने के मामले में कम्पिल नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन उदयपाल यादव पर अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं। अब उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई 10 दिसंबर को होगी । थाना कम्पिल क्षेत्र के सिसौया नगला निवासी राम सनेही ने 26 अक्टूबर 2023 को पूर्व चेयरमैन उदयपाल यादव, उनके साथी राजेश तथा दस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि वर्ष 1983 में शासन से पट्टे पर मिली 5 बीघा जमीन पर जबरन कब्जे का दबाव बनाया जा रहा था। पीड़ित के अनुसार जमीन उदयपाल यादव के स्कूल के सामने सड़क किनारे स्थित है, जिस पर उनकी नजर थी। रामसनेही ने कहा कि 21 अक्टूबर 2023 को उदयपाल यादव का साथी राजेश दस लोगों के साथ खेत पहुंचा और खड़ी फसल को जबरन जोत दिया। विरोध करने पर जातिसूचक गालियां देकर जान से...