शामली, मई 7 -- शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रवींद्रनाथ टैगोर जयंती व मेधावी छात्राओं को सम्मानित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन राजेश्वर बंसल, अजय कुमार, सभासद रोबिन गर्ग व विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने किया। सर्वप्रथम बालिका अदिति ने आए हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गाया। तत्पश्चात हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा की जनपद में स्थान प्राप्त करने वाली 12 मेधावी छात्राओं को राजेश्वर बंसल द्वारा सम्मान प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय को 25 कंप्यूटर व डिजिटल बोर्ड देने की घोषणा की। बालिकाओं को अपने उद्बोधन के माध्यम से परिश्रम के साथ शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कविता रानी ने रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन...