गोरखपुर, जून 2 -- बड़हलगंज, गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद नगर पंचायत बड़हलगंज में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल चल रहा है। नगर पंचायत के जिम्मेदारों पर अवैध निर्माण और धन उगाही का आरोप लगाया गया है। बड़हलगंज नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन सूरज जायसवाल ने मुख्य सचिव, मंडलायुक्त व डीएम को मेल से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि नगर पंचायत बड़हलगंज ने नेशनल हाईवे 29 पर व उद्यान विभाग की जमीन व अंबेडकर पार्क (03 करोड़ खर्च कर सुन्दरीकरण) में अवैध रूप से दुकानें बनवाई जा रही हैं और उन्हें बड़ी धनराशि लेकर आवंटित किया जा रहा है, जबकि उक्त जमीन नेशनल हाइवे और पीडब्ल्यूडी की संपत्ति है। इस मामले में एक शिकायती पत्र 24 अप्रैल को शासन प्रशासन को दिया गया है, जिसमें जिम्मेदारों के खिलाफ भ्रष्टाचार और अवैध निर्माण के आरोप लगाए गए हैं। मंडलायुक्त ने जांच के आदेश द...