संतकबीरनगर, अक्टूबर 30 -- संतकबीरनगर, विधि संवाददाता। नगर पंचायत हरिहरपुर के पूर्व चेयरमैन बृजेश पाल के बेटे देवेश पाल उर्फ सोनू पाल ने मारपीट व तोड़फोड के एक अन्य मामले में जारी अजमानतीय वारंट में सिविल जज जूनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक प्रथम अभिनव त्रिपाठी की कोर्ट में बुधवार को आत्म समर्पण किया। कोर्ट ने आरोपी देवेश पाल को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2006 में हुए हत्या के मामले में हाईकोर्ट से आजीवन कारावास की सजा हुई है। इस प्रकरण में अजमानतीय वारंट जारी है। इससे बचने के लिए ही सोनू पाल ने जिले की अदालत में आत्म समर्पण किया। आरोपी देवेश पाल उर्फ सोनू पाल पुत्र बृजेश पाल नगर पंचायत हरिहरपुर के वार्ड 5 मोहल्ला सूर्य नगर का निवासी है। प्रकरण में विश्वनाथ यादव ब्लाक प्रमुख नाथनगर ने वर्ष 2017 में दिग्पाल, देवेश पाल...