महाराजगंज, अक्टूबर 25 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष गुड्डू खान का बारिश न होने के दौरान कुछ महिलाओं द्वारा हाथ बांधकर कीचड़ से नहलाये जाने वाला वीडियो बिहार के एक शख्स द्वारा सोशल मीडिया पर गलत तरीके से तोड़ मरोड़ कर वायरल किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में गुड्डू खान ने शुक्रवार को नौतनवा थाने में शिकायती पत्र देकर राजनीतिक एवं व्यक्तिगत छवि को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। गुड्डू खान का कहना है कि इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए पारंपरिक कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने गीत गाते हुए उन्हें कीचड़ से नहलाया था। इसका एक वीडियो मीडिया व सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया था। उसी वीडियो को बिहार राज्य के चुनाव में तोड़ मरोड़ कर एक शख्स पुरुषोत्तम कुमार गलत व भ्रामक कैप्शन के सा...